Raipur News | रायपुर में लावारिस बैग मिलने से हड़कंप, जापानी महिला के दस्तावेज बरामद

Raipur News | Panic due to finding an unclaimed bag in Raipur, documents of Japanese woman recovered
रायपुर, 30 मार्च 2025। राजधानी के प्रोफेसर कॉलोनी में शनिवार को एक लावारिस बैग मिलने से सनसनी फैल गई। जब पुलिस ने बैग की तलाशी ली, तो उसमें एक जापानी महिला का पासपोर्ट, वीजा, 20 दिसंबर 2024 का टोक्यो से दिल्ली का एयर टिकट, भारत के विभिन्न शहरों की हवाई टिकटें, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए।
लावारिस बैग मिलने के बाद पुलिस के सामने कई सवाल खड़े हो गए हैं – क्या यह किसी विदेशी पर्यटक का खोया हुआ सामान है, या फिर किसी आपराधिक साजिश से जुड़ा मामला है?
फिलहाल, पुरानी बस्ती थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बैग का असली मालिक कौन है और यह रायपुर में कैसे पहुंचा।