Raipur News | शहर विकास को लेकर नया एप्प लांच, महापौर ने दी राजधानीवासियों को सौगात
1 min readNew app launched for city development, the mayor gave a gift to the residents of the capital
रायपुर। राजधानी रायपुर में आज नगर निगम की प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमे शहर विकास को लेकर नया एप्प लांच किया जा रहा है। इस एप्प के माध्यम से ऐसे सभी प्राइवेट सेक्टर के वर्कर जैसे प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, बढ़ई, ड्राइवर जैसे कई सेवादारों को राजिस्ट्रेट किया जायेगा। इसके बाद अगर किसी भी व्यक्ति को प्रतिदिन के हिसाब से या कभी भी किसी वर्कर की आवश्यकता रहेगी तो वे इस एप्प के माध्यम से इन्हें बुक कर सकेंगे जिससे लोगों को वर्कर ढूंढने की भी जरुरत नहीं होगी और साथ ही उस व्यक्ति को रोजगार भी मिलता रहेगा।
निगम सभापति प्रमोद दुबे ने बताया कि अभी सिर्फ पायलट प्रोजेक्ट रूप में इसकी शुरुआत की गई है, इसके बाद इसमें क्या गलतियां है, क्या खामियां है इसे ठीक किया जाएगा। इसकी शुरुआत अभी सिर्फ ज़ोन 4 में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की गई है। अगर ये योजना सफल हुई तो सभी जोनों में इसकी शुरुआत की जाएगी। शहरी गरीबों को रोजगार देने शहरवासियों को सुविधा एवं स्वरोजगार से जोड़ने तथा शहरवासियों को एक छत के नीचे मोबाईल एप्लीकेशन के जरिये सुविधा दिया जाना है।
मोबाईल एप्लीकेशन :- यह मोबाईल एप्लीकेशन रायपुर के नागरिकों को सुविधा देने के लिए नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा बनाया गया है। रायपुर के नागरिक इस मोबाईल एप्लीकेशन के द्वारा अपने घर से ही अपनी मूलभूत जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। अगर किसी नागरिक को अपने घर में बिजली के स्विच या घर के पानी के नल में जो खराबी आई हो तो उसे इस मोबाईल एप्लीकेशन के द्वारा इलेक्ट्रीशियन या प्लम्बर की बुकिंग कर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं।
इस मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से ऐसे लोग जिनको कोई काम तो आता है पर बेरोजगार है, वे नगर पालिक निगम रायपुर से संपर्क करके अपना पंजीयन करा कर इसमें जुड़ सकते हैं। अभी तक 42 सर्विस प्रोवाइडर रायपुर के नागरिकों को वह सुविधा देने के लिए नगर पालिक निगम रायपुर से जुड़ चुके हैं।
महापौर ने बताया कि अभी हम जिस तरह ओला बुक करते हैं उसी तरह से इसमें जब हम किसी सर्विस प्रोवाइडर की बुकिंग करेंगे तो जो सबसे नजदीक में होगा उस तक आपकी रिक्वेस्ट पहुंचेगी। साथ ही सबसे जरुरी बात कि सभी सर्विस देने वालों का पुलिस वेरिफिकेशन हो चुका है।
अभी जो सुविधाएं दी जा रही है उनकी सूची नीचे दी गई है :
इलेक्ट्रीशियन
प्लम्बर
ब्यूटी पार्लर
मेंहदी
नर्स
कुक (खाना बनाने वाला)
साइकिल रिपेयरिंग
ड्राईवर
कपड़े सिलाई वाले
सेलून
कम्प्यूटर ऑपरेटर
सिक्यूरिटी गॉर्ड
ताला-चाबी रिपेयरिंग
फोटोग्राफी