Raipur News | रायपुर में एमएससी छात्रा ने की आत्महत्या

Spread the love

Raipur News | MSc student commits suicide in Raipur

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। साइंस कॉलेज में एमएससी की पढ़ाई कर रही 25 वर्षीय छात्रा ने सुंदरनगर स्थित किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र की है। छात्रा की पहचान प्रज्ञा शर्मा, पिता अशोक शर्मा, निवासी बेमेतरा के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, 27 अक्टूबर को उसकी एक सहेली जब मिलने के लिए सुंदरनगर स्थित रामजी कुंज अपार्टमेंट में पहुंची, तो दरवाजा अंदर से बंद नहीं था। उसने भीतर जाकर देखा तो प्रज्ञा की लाश सीलिंग फैन के रॉड से फांसी पर लटकी हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मर्ग कायम कर जांच शुरू की।

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है “मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं।” नोट में छात्रा ने यह भी लिखा कि उसे अपने पिता का प्यार नहीं मिला। बताया जा रहा है कि प्रज्ञा के माता-पिता के बीच कई साल पहले अलगाव हो चुका था। उसके पिता बीमार चल रहे हैं और मां महासमुंद में शासकीय नौकरी कर रही हैं।

थाने के विवेचना अधिकारी ने बताया कि परिजन अभी शोक में हैं, इसलिए विस्तृत बयान दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है, ताकि यह पता चल सके कि छात्रा ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *