January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur News | लापता शिवसेना नेता की कार मिले लेकिन वह खुद नहीं, क्या है मामला? और परिवार क्यों है परेशान? जानिए यहां

1 min read
Spread the love

Missing Shiv Sena leader’s car found but not himself, what is the matter? And why is the family upset? know here

रायपुर । राजधानी रायपुर से बीते तीन दिन से लापता शिवसेना नेता राजकुमार सिंह को लेकर बड़ी खबर आ रही है। लापता शिवसेना नेता की कार रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में खड़ी मिली है। पुलिस कार को जब्‍त कर छानबीन कर रही है।

बता दें कि शुक्रवार रात 10 बजे से रायपुर के समता कॉलोनी स्थित पार्टी कार्यालय से मीटिंग के बाद शिवसेना नेता लापता है। चारों तरफ तलाश करने के बाद जब कोई जानकारी मिली तो परिवार वालों ने पुलिस में शिवसेना नेता के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी हुई है। बतादें कि यह पूरा मामला सरस्वती नगर थाना इलाके का है। राजकुमार सिंह शिवसेना के उरला इंड्रस्टीयल क्षेत्र के अध्यक्ष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *