रायपुर। राजधानी स्थित तेलीबांधा तालाब यानी मरीन ड्राइव की तफरी अब जेब पर भारी पड़ेगी। खासतौर पर उन लोगों के लिए जो वाहन लेकर आते हैं। क्योंकि मरीन ड्राइव पर वाहन खड़ा करने पर अब पार्किंग फीस देनी होगी।
रायपुर शहर के लिए तेलीबांधा तालाब किसी पर्यटक स्थल से कम नही। सुबह और शाम को धूप की तीव्रता कम होने के बाद यहाँ बच्चों, बूढ़ों, हर वर्ग के लोगों का हुजूम लग जाता हैं। यहाँ आने वालों से निगम कमाई का यन बना चुका है| नगर निगम 10 जुलाई से सभी निजी वाहनों पर पार्किंग फी लेगा, जो कि समय के अनुसार होगा।
मतलब यदि चार घंटे के लिए आपको आपकी कार या चार पहिया वाहन खड़ा करना हैं तो 24 रुपये पार्किंग फी देनी होगी, उसी तरह 12 घंटे तक की समय के साथ बाइक या दो पहिया वहन खड़ा करने पर 12 रुपये शुल्क देना होगा।
नगर निगम जोन 3 के नये कमिश्नर आरके डोंगरे ने खबर की पुष्टि कर बताया कि ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए ऐसा कदम उठाया गया हैं।
