February 21, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur News | पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा पर लगे पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप

Spread the love

Raipur News | Former MLA Kuldeep Juneja accused of anti-party activities

रायपुर। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी में अंदरूनी कलह तेज हो गई है। अब पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा पर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों ने चुनाव में गुटबाजी और पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाया है। इस संबंध में कांग्रेस के दो प्रत्याशियों ने पीसीसी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

जुनेजा पर लगे गंभीर आरोप

उत्तर विधानसभा से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी राधेश्याम विभार (वार्ड 6) और कामरांत अंसारी (वार्ड 34) ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के महामंत्री मल्कित गैदू को लिखित शिकायत सौंपी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक जुनेजा ने कांग्रेस प्रत्याशियों के बजाय अपने समर्थकों से निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में काम कराया।

प्रत्याशियों ने जुनेजा के खिलाफ कुछ तस्वीरें और फेसबुक चैट्स के स्क्रीनशॉट भी पीसीसी में सौंपे हैं, जिनसे यह साबित होता है कि वे पार्टी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे आकाश तिवारी का समर्थन कर रहे थे।

महामंत्री बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मल्कित गैदू ने कहा कि पार्टी गाइडलाइंस से बाहर जाकर काम करने वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा, “आज दो लोगों ने कुलदीप जुनेजा के खिलाफ शिकायत की है। मामले की जांच की जाएगी। कल ही उन्हें नोटिस जारी किया गया था, और जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।”

तीन दिन के भीतर मांगा गया जवाब

पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा पहले भी विवादों में रहे हैं। निकाय चुनाव से पहले निष्कासित नेताओं की पार्टी में वापसी को लेकर उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखा था। इसके अलावा, उन्होंने पार्टी में पैसे के लेन-देन के मुद्दे पर भी सवाल उठाए थे।

अब उन्हें पार्टी ने नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर लिखित जवाब देने को कहा है। जुनेजा ने खुद कहा था कि चार बार चुनाव हारने के बाद पीसीसी चीफ को इस्तीफा देना चाहिए। इस बयान के बाद उन्हें नोटिस भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *