January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur News | आंबेडकर अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर में आग, जांच टीम गठित

1 min read
Spread the love

Raipur News | Fire in operation theater of Ambedkar Hospital, investigation team formed

रायपुर। आंबेडकर अस्पताल में लगी आग की जांच के आदेश दिये गये हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने मौके का मुआयना करने के बाद ये आदेशदिया है। डीन डॉ विवेक चौधरी की अध्यक्षता में जांच टीम का गठन किया गया है। दरअसल आज दोपहर बाद आंबेडकर अस्पताल कीतीसरी मंजिल के ऑपरेशन थियेटर में आग लग गयी थी। इस घटना की वजह से अफरा तफरी मच गयी थी। मरीजों को आननफाननमें बाहर निकाला गया। घटना की सूचना के बाद तुरंत ही स्वास्थ्य मंत्री भी मौके पर पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हालात को सामान्यकर लिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि घटना के वक्त मरीज़ का ऑपरेशन चल रहा था घटना के बाद मेजर ओटी में मरीज़ को शिफ्ट किया गया।वहीं धुएं की वजह से एक डॉक्टर बेहोश है। डॉक्टर का आईसीयू में इलाज किया जा रहा है। अब अस्पताल में सामान्य हो चुकीहै। SDRF की टीम ने डॉक्टरों की मदद से मरीज को बाहर निकाला और दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया। मरीज की हालत गंभीर है।

बताया जा रहा है कि सबसे पहले आग ट्रामा सेंटर के एक ऑपरेशन थियेटर में लगी। इसके बाद लपटें आसपास फैलने लगी। मौके परमौजूद स्टाफ ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन ट्रामा सेंटर में अधिक धुआं भर गया। इसकी वजह से वहां दिखना बंद हो गया।मरीज को ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थियेटर से दरवाजे के जरिए बाहर निकालने की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिसके बाद SDRF की टीमने कटर से खिड़की की ग्रिल को काटा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *