रायपुर। रायपुर के दुबे कॉलोनी मोवा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बीच सड़क पर एक कार में अचानक आग लग गई। हादसे के वक्त कार में बैठे लोगों ने समय रहते निकल कर किसी तरह से अपनी जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के दुबे कॉलोनी मोवा साई मंदिर के पास चलती डस्टर कार में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कार को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। वहीँ, आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। इधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर बिग्रेड टीम आग में काबू पा लिया। आग इतनी भयावह थी कि मिनटों में ही कार जलकर खाक हो गई।
