Raipur News | Fight for the post of Leader of Opposition in Raipur Corporation!
रायपुर। रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष को लेकर कांग्रेस पार्टी के भीतर घमासान मचा हुआ है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने जहां आकाश तिवारी को आधिकारिक रूप से नेता प्रतिपक्ष घोषित कर दिया है, वहीं निगम में संदीप साहू अब भी विपक्ष की भूमिका में सक्रिय नजर आ रहे हैं। मंगलवार को हुई सामान्य सभा की विशेष बैठक में आकाश की अनुपस्थिति और संदीप की सक्रियता ने विवाद को और तूल दे दिया।
संदीप साहू का कहना है कि गुरुवार को वे विधिवत पदभार ग्रहण करेंगे और इस दिशा में निगम की ओर से उन्हें कमरा और लेटर पैड तक अलॉट किया जा चुका है। दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर का कहना है कि, “नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति की विधिवत प्रक्रिया के बाद ही आकाश तिवारी का नाम तय किया गया है, और निगम को उसी के अनुसार उन्हें पदभार देना चाहिए।”
साहू समाज का विरोध, कांग्रेस के अंदर फूट –
इस पूरे विवाद के केंद्र में ये भी तथ्य है कि आकाश तिवारी पहले निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं और कांग्रेस से बगावत कर चुनाव जीते थे। अब पार्टी उन्हें फिर से अंदर लेकर नेता प्रतिपक्ष बना रही है, जिससे साहू समाज और पार्टी के भीतर नाराजगी बढ़ गई है। यहां तक कि कांग्रेस भवन जाकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया था।
PCC बनाम स्थानीय संगठन –
रायपुर में स्थानीय कांग्रेस नेताओं का दावा है कि संदीप साहू की नियुक्ति PCC की पर्यवेक्षक प्रतिमा चंद्राकर की उपस्थिति में पार्षदों और विधायकों से चर्चा के बाद हुई थी। लेकिन 16 अप्रैल को PCC ने जो नई सूची जारी की, उसमें आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष और जयश्री नायक को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया। इसी से अब विवाद और असमंजस की स्थिति बन गई है।
धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा, “संगठन इस पूरे विवाद को गंभीरता से ले रहा है। जो निर्णय पार्टी ने लिया है, उसी के अनुसार निगम को कार्य करना चाहिए।”
अब सबकी निगाहें गुरुवार पर –
अब सबकी नजरें गुरुवार पर टिकी हैं, जब संदीप साहू के विधिवत पदभार ग्रहण करने की बात कही जा रही है। सवाल यह है कि कांग्रेस के दो-दो नेता प्रतिपक्ष दावेदारों के बीच आख़िरकार विपक्ष की असली कुर्सी पर कौन बैठेगा?

 
									 
			 
			 
			