Raipur News | राजधानी में बेखौफ अपराधी, दो कट्टे कारतूसों के साथ आरोपी गिरफ्तार

Fearless criminal in the capital, accused arrested with two cartridges
रायपुर। राजधानी रायपुर में अब भी अपराधी बेखौफ चाकू, कट्टे लेकर घूम रहे हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक नाबालिग और 25 वर्षीय युवक के पास से दो कट्टे कारतूसों के साथ जब्त किए हैं।
पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि एक नाबालिग बालक कमर में कट्टा खोंचकर घूम रहा है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो भावना नगर हीरा होटल पेट्रोल पम्प के पास अपचारी बालक से अपने कमर में देशी कट्टा रखा मिला और पेन्ट की जेब में 3 जिंदा कारतूस भी मिले। वहीं चण्डी नगर में कामरान अली, पिता कासम अली उम्र 25 वर्ष के पास कमर के पीछे देशी कट्टा रखा मिला। उसकी पेन्ट की जेब में भी 3 जिंदा कारतूस मिले। इस तरह पुलिस ने 2 कट्टे और 6 कारतूस जप्त कर 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।