January 21, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur News | राजधानी में माहौल बिगाड़ने का भरपूर प्रयास, दो समुदायों के बीच झंडा विवाद, तैनात रही पुलिस

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। कवर्धा का मामला अभी शांत ही हुआ था फिर राजधानी में झंडे को लेकर विवाद हो गया। राजधानी रायपुर के माहौल को बिगाड़ने के लिए भरपूर प्रयास किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर शहर के टिकरापारा इलाके में सोमवार की शाम जबरदस्त हंगामा हो गया। एक जुलूस के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए मारपीट हुई। दोनों गुट एक दूसरे को उकसाने वाली नारेबाजी करते सड़क पर उतर आए। सैकड़ों हुड़दंगियों ने टिकरापारा थाने का घेराव कर दिया। डेढ़ घंटे तक टिकरापारा थाने के बाहर सड़क पर बवाल होता रहा।

बता दे कि थाने के बाहर हंगामा कर रहे युवकों ने डिवाइडर पर लगे झंडे को तोड़ा व भड़काऊ नारेबाजी करने लगे। यह देखकर पुलिसकर्मियों ने युवकों को खदेड़ा। भीड़ में शामिल युवक मौके का फायदा उठाकर भाग निकले, मगर कुछ देर के लिए इलाके का पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया।

वही, सिटी SP तारकेश्वर पटेल मौके पर पहुंचे। हालात को भांपते हुए सैकड़ों जवानों की टीम टिकरापारा थाने के पास पहुंची। अलग-अलग इलाकों की पेट्रोलिंग टीम, कई थानों के थानेदार, DSP एक-एक कर थाने पहुंचने लगे। संतोषी नगर चौक, मोती नगर गोकुल नगर के इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग की टीमों से सर्च ऑपरेशन किया। हुड़दंग करने वालों को हिरासत में लिया गया। लोगों को फटकारते हुए पुलिस घरों में रहने को कहा।

यहां से शुरू हुआ विवाद –

दरअसल, मोती नगर इलाके में कुछ युवक एक जुलूस निकाल रहे थे। बृजनगर बस्ती से गुजरने के दौरान डीजे के बॉक्स से कुछ तोरण टूटे इसी बात को लेकर दो गुटों में जबरदस्त विवाद हो गया। इन युवकों में मारपीट भी हुई। कुछ देर बाद दूसरे गुट ने टिकरापारा थाने जाकर घेराव कर दिया, इसी रास्ते से जुलूस भी आगे बढ़ रहा था। दोनों गुट एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इस हालात को काबू पाने में पुलिस के पसीने छूट गए।

देर रात पुलिस की टीम बस्ती में पहुंची व यहां लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस की पेट्रोलिंग देर रात तक इस इलाके में होती रही। घटनास्थल के आसपास अब CCTV फुटेज पुलिस खंगाल रही है, ताकि विवाद के असल वजह तक पहुंचा जा सके। इलाके में रहने वाले लोगों से भी पुलिस इस घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।

इन पर दर्ज हुआ केस –

बृजनगर बस्ती से जुलूस निकालने के दौरान तोरण फटने की वजह से मोहम्मद रजा नाम के युवक के साथ सूर्या निर्मलकर, अंगेश साहू और सचिन का विवाद हुआ। यहां मारपीट भी हुई।

थाने के बाहर हंगामा करते युवक –

करीब 10 युवकों पर धारा 294, 323, 506, 34 के तहत केस दर्ज हुआ है। इसके बाद मोहम्मद रजा के साथ बहुत से युवकों ने टिकरापारा थाने के बाहर आकर नारेबाजी की। 20 हुड़दंगियों के खिलाफ धारा 295, 295A,147 पर केस FIR हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *