January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur News | हीरापुर में 100 गायों से भरा कंटेनर पकड़ाया, पूर्व सीएम ने सरकार पर साधा निशाना

1 min read
Spread the love

Raipur News | Container filled with 100 cows caught in Hirapur, former CM targets the government

रायपुर। राजधानी रायपुर के हीरापुर में लोगों ने 100 गायों से भरा एक कंटेनर को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि, गायों को गौठान भिजवाया गया है। वहीं इस मामले को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर तंज कसा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात लोगों ने हीरापुर के पास एक कंटेनर को रोका। इस कंटेनर में करीब 100 गायें भरी हुई थीं। इसकी जानकारी आमानाका पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गायों को जरवाय स्थित गोठानों में पहुंचाया और कंटेनर को जब्त किया और आगे की जांच की जा रही है।

पूर्व CM भूपेश ने भाजपा पर साधा निशाना –

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने फोटो शेयर कर लिखा है कि, बहुत दुख हो रहा है यह दृश्य देखकर. सूचना मिली है कि रायपुर में हीरापुर के पास ग्रामीणों ने एक ट्रक पकड़ा है जिसमें लगभग 100 गायें थी. पता चला है 13 गायों की मृत्यु हो चुकी है. भाजपा की सरकार आते ही “तस्करी” और गौ माता पर अत्याचार का सिलसिला फिर शुरू हो गया. इन तस्करों के गिरोह और शासन में बैठे “गौ हत्यारों” को सामने आकर जवाब देना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *