December 29, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur News | रायपुर की सड़कों पर कलेक्टर और एसपी का पैदल निरीक्षण, यातायात सुधार के लिए अतिक्रमण हटाने और रोटरी निर्माण के निर्देश

1 min read
Spread the love

Raipur News | Collector and SP conduct foot inspection on the roads of Raipur, instructions for removal of encroachment and construction of rotary to improve traffic.

रायपुर। राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने शुक्रवार को शहर की प्रमुख सड़कों का पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान यातायात बाधित करने वाले अतिक्रमण, गुमटियों, ठेलों और नो-पार्किंग में खड़े वाहनों को हटाने के निर्देश दिए गए।

प्रमुख निर्देश –

रोटरी और डिवाइडर निर्माण: बंजारी चौक, राजीव गांधी चौक, महिला थाना चौक, लाखे नगर चौक समेत कई चौकों पर स्थायी रोटरी और डिवाइडर बनाने के निर्देश।
अतिक्रमण हटाना: अवंति बाई चौक और कपड़ा मार्केट रोड पर अतिक्रमण हटाकर सुगम यातायात सुनिश्चित करने का आदेश।
हाई मास्क लाइट: प्रमुख चौकों पर हाई मास्क लाइट लगाने के निर्देश दिए गए।
सर्विस रोड का निर्माण: अवंति विहार से महासमुंद बैरियर तक सर्विस रोड बनाने पर जोर।
सिग्नल शिफ्टिंग: लाखे नगर चौक के सिग्नल को कमल विहार चौक में शिफ्ट करने का निर्णय।

यातायात व्यवस्था में सुधार के प्रयास –

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने सड़कों पर फ्लैक्स और बैनर हटाने, पेड़ों की छंटाई करने और गड्ढों को भरने के निर्देश दिए। एसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने यातायात को सुगम बनाने के लिए अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस निरीक्षण अभियान में नगर निगम आयुक्त अभिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, आरटीओ आशीष देवांगन और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन का यह कदम राजधानी रायपुर में बढ़ते यातायात दबाव और दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *