रायपुर। राजधानी में शनिवार सुबह साइंस कॉलेज चौपाटी हटाने की कार्रवाई को लेकर हंगामे के हालात बन गए। नगर निगम की टीम अलसुबह भारी पुलिस बल के साथ चौपाटी पहुंची, जिसके बाद व्यापारियों और कांग्रेस नेताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
रात को निगम ने व्यापारियों को सुबह 5 बजे तक का अल्टीमेटम दिया था, जिससे दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई थी। देर रात पूर्व विधायक विकास उपाध्याय और नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी मौके पर पहुंचे और व्यापारियों के समर्थन में धरने पर बैठ गए।
सुबह जब जेसीबी और निगम अमला कार्रवाई के लिए पहुंचा, तो कांग्रेस नेताओं ने मशीनों के आगे लेटकर विरोध जताया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच तीखी झूमाझटकी भी हुई। कुछ देर बाद पुलिस ने पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, आकाश तिवारी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
निगम की दर्जनों गाड़ियां चौपाटी पर मौजूद हैं और पुलिस ने पूरे इलाके को घेर रखा है। चौपाटी हटाने की कार्रवाई जारी है।
उधर, ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग बनाने की तैयारी को लेकर भी विवाद खड़ा है। जहां चौपाटी को शिफ्ट करने की योजना थी, वह भूमि रेलवे की है। रेलवे उस क्षेत्र में पार्किंग निर्माण की तैयारी कर रहा है और वहां मौजूद मोटर मैकेनिकों को पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका है। रेलवे के मालिकाना हक जताने के बाद चौपाटी शिफ्टिंग का मामला ठंडे बस्ते में चला गया था।
