Raipur News | रेमडेसिविर की कालाबाजारी, 6 आरोपी लाखों नगदी और इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे पकड़ा
1 min read
रायपुर । राजधानी रायपुर के मौदहापारा थाने की पुलिस ने रविवार को 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सभी गिरोह बनाकर रेमडेसिविर इंजेक्शन कालाबाजारी कर रहे थे।
मामले में रायपुर साइबर सेल प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार रेमडेसिविर इंजेक्शन की काला बाजारी की खबरें सामने आ रही थीं। आज दिन में दो अलग-अलग टीमों द्वारा सरस्वती थाना नगर क्षेत्र और मौदहापारा थाना क्षेत्र में करीब 6 लोगों को पकड़ा गया है।
आरोपियों से 9 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए गए है, जो आरोपी 15 से 30 हज़ार रुपये में बेच रहे थे। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस खुद ग्राहक बनकर इनसे सौदा करने पहुंची और सभी को धर दबोचा।
आरोपियों के पास से 1.58 लाख रुपए नगद, 6 मोबाइल और 9 इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार आरोपी अब तक 40-50 इंजेक्शन बेच चुके हैं। सभी के खिलाफ कॉस्मेटिक एंड ड्रग्स की धारा के तहत कार्यवाही की गई है।