January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur News | रायपुर में बाइक चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय, दिनदहाड़े वाहन चोरी की वारदात को दे रहे अंजाम

1 min read
Spread the love

Raipur News | Bike thieves gang active once again in Raipur, carrying out vehicle theft incidents in broad daylight

रायपुर। अगर आप बाइक या कार रखते हैं और पार्किंग प्‍लेस में अपनी बाइक या कार पार्क करते हैं, तो सावधान हो जाइए। शहर में वाहन चोर गिरोह सक्रिय हो चुका है। वाहन चोर गिरोह के सदस्‍य सार्वजनिक स्‍थाना की पार्किंग प्‍लेस में खड़ी वाहनों को अपना निशाना बना रहे हैं।

वाहन चोरी का ताजा मामला रायपुर के कलर्स मॉल से सामने आया है, जहां बेखौफ चोर दिनदहाड़े वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। मॉल में खड़ी दोपहिया वाहन की चोरी करते हुए चोर की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, यह मामला न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।

न्यू राजेंद्रनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टिकरापारा इलाके के संजयनगर निवासी धमेंद्र बेहरा (33) पचपेढ़ी नाका रोड स्थित कलर्स माल में फैशन फैक्टरी में काम करते हैं। 10 अगस्त को वे अपने दोस्त महेंद्र प्रधान के नाम से पंजीकृत पैशन प्रो बाइक क्रमांक सीजी 06 जीई 7137 से सुबह 11 बजे कलर्स माल पहुंचे और वहां के पार्किंग में बाइक का हैंडल लाक करके काम करने चले गए थे।

कुछ समय बाद वापस लौटे तो बाइक गायब थी। आसपास तलाशने पर बाइक का पता नहीं चला तब घटना की जानकारी महेंद्र प्रधान को देकर थाने में चोरी की रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने मॉल के पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो अज्ञात चोर बाइक को चुराकर ले जाता हुआ कैमरे में कैद दिखाई दिया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *