February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur News | रायपुर में फिर एक हत्या, मरीन ड्राइव पर लुटेरों ने ड्राइवर की चाकू मारकर की हत्या

Spread the love

Raipur News | Another murder in Raipur, robbers stab driver to death on Marine Drive

रायपुर। राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव में फिर एक युवक की हत्या हुई है। सरगुजा कलेक्टर कार्यालय के एक ड्राइवर को 3 लुटेरों ने सुबह 3 बजे मौत के घाट बताया। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। बता दें कि इससे पहले 16 सितंबर को मरीन ड्राइव में ही दिनदहाड़े बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम ईश्वर राजवाड़े है, जो अंबिकापुर का निवासी था। वह सरगुजा कलेक्ट्रेट में ड्राइवर का काम करता था। रविवार को सरकारी अधिकारी को लेकर वह रायपुर आया था। तेलीबांधा तालाब के पास गाड़ी लगाया था, तभी तीन बदमाश मोबाइल लूटने लगे। इसी बीच विवाद हो गया। बीच बचाव के कारण 3 अज्ञात लुटेरों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे युवक की मौत हो गई।

चाकू मारने वाले 3 बदमाश फरार हैं। तेलीबांधा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम जुट गई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *