Raipur News | 3 बच्चों की मौत, जिला अस्पताल में खूब हंगामा, परिजनों का दावा 7 ने तोड़ा दम, जानियें पूरा विवाद
1 min read
रायपुर। शहर के पंडरी स्थित जिला अस्पताल में देर रात 3 बच्चों की मौत से खूब हंगामा हुआ है। हालांकि अन्य मरीजों परिजनों ने दावा किया है कि 3 नहीं 7 बच्चों की देर रात तक मौत हुई है। जिनके शवों को बाहर ले जाते हुए हमने देखा है।
एक खबर के अनुसार हंगामा कर रहे परिजनों का कहना है कि बच्चों की मौत डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से हुई है। खबर के अनुसार एक बच्चे के पिता घनश्याम सिन्हा ने आरोप लगाया कि उसके बच्चे की स्थिति बिगड़ने के बाद डॉक्टरों ने एक प्राइवेट अस्पताल ले जाने को कह दिया। बच्चे की स्थिति गंभीर थी। उसे ले जाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ती, लेकिन नहीं दिया गया। वे लगातार अस्पताल प्रबंधन के लोगों से सिलेंडर की मांग करते रहे। इस दौरान भर्ती दो और बच्चों की मौत हो गई।
इस मामले में रायपुर की मुख्य चिकित्सा अधिकारी मीरा बघेल ने कहा कि ‘ये मेडिकल कॉलेज का मामला है। इस संबंध में मेरे पास कोई जानकारी नहीं है। हालांकि खबर के अनुसार स्वास्थ्य अधिकारियों ने डॉक्टर से पूरी घटना की जानकारी मांगी है। बुधवार शाम तक अस्पताल प्रबंधन की तरफ से इस मामले में कुछ और तथ्य सामने आ सकते हैं।