January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur News | रायपुर के होटल में दबोचे गए 13 जुआरी

1 min read
Spread the love

Raipur News | 13 gamblers caught in Raipur hotel

रायपुर। जिले में जुआ, सट्टा एवं क्रिकेट सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर सभी थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा थाना क्षेत्रों में मुखबीर लगाने के साथ ही लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर जुआ एवं सट्टा खेलने/खिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत स्थित होटल नरेश पैलेस में कुछ व्यक्ति रूपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू द्वारा थाना प्रभारी गंज को जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गंज के नेतृत्व में थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा होटल नरेश पैलेस में जाकर रेड कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही के दौरान होटल नरेश पैलेस के एक कमरे में कुछ व्यक्ति ताशपत्ती में रकम का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कुल 13 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 31,300/- रूपये एवं ताशपत्ती जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 287, 288, 289/23 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 04 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। होटल संचालक के भूमिका की भी जांच की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

01. पप्पू साहू पिता छबिलाल साहू उम्र 30 साल निवासी रामनगर थाना गुढ़ियारी रायपुर।

02. ईश्वर साहू पिता मानिक साहू उम्र 25 साल निवासी रामनगर थाना गुढियारी रायपुर।

03. संतोष चन्द्राकर पिता स्व. मनोहर लाल चन्द्राकर उम्र 32 साल निवासी रामनगर थाना गुढ़ियारी।

04. पिन्टू साहू पिता संतोषा साहू उम्र 22 साल निवासी रामनगर थाना गुढियारी रायपुर।

05. अंशु यादव पिता जागेश्वर यादव उम्र 20 साल निवासी रामसागर पारा थाना आजाद चौक रायपुर।

06. महेन्द्र यादव पिता अशोक यादव उम्र 24 साल निवासी रामनगर थाना गुढियारी रायपुर।

07. शिव साहू पिता रामशंकर साहू उम्र 24 साल निवासी रामनगर थाना गुढियारी रायपुर।

08. मनीष दास मानिकपुरी पिता पवन दास मानिकपुरी उम्र 18 साल निवासी लक्ष्मण नगर थाना गुढ़ियारी रायपुर।

09. लाला निषाद पिता शिव निषाद उम्र 18 साल निवासी रामनगर थाना गुढियारी रायपुर।

10. रामचरण साहू पिता चन्दू साहू उम्र 21 साल निवासी रामनगर थाना गुढियारी रायपुर।

11. दिनेश साहू पिता मानिक साहू उम्र 21 साल निवासी रामनगर थाना गुढियारी रायपुर।

12. अनुराग साहू पिता पूनम साहू उम्र 20 साल निवासी बजरंग नगर थाना आजाद चौक रायपुर।

13. शुभम कौशिक पिता भुनेश्वर कौशिक उम्र 24 साल निवासी रामनगर थाना गुढियारी रायपुर।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *