January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur : नवनियुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा ने किया पदभार ग्रहण, पत्नी संग स्कूटी में पहुंचे

1 min read
Spread the love

 

रायपुर । उत्तर विधानसभा रायपुर के विधायक कुलदीप सिंग जुनेजा ने राज्य शासन की अधिसूचना एफ-35/2010/32 दिनांक 20.07.2020 के अनुक्रम में ‘‘अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल’’ का कार्यभार आज 21 जुलाई 2020 को पूर्वान्ह ग्रहण किया।

इस अवसर पर मोहम्मद अकबर मंत्री परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन तथा विधि विधायी, अमरजीत भगत, मंत्री खाद़य एवं नागरिक आपूर्ति, योजना एवं सांख्यकी, शिव डेहरिया, मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम, एजाज ढेबर, महापौर नगर पालिक निगम, रायपुर, विकास उपाध्याय, संसदीय सचिव, सत्यनारायण शर्मा, वरिष्ठ विधायक, अमरजीत चावला, अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग, राजेन्द्र तिवारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोघोग बोर्ड, गिरीश देवांगन अध्यक्ष, राज्य खनिज विकास निगम, रामगोपाल अग्रवाल अध्यक्ष, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम, राधेश्याम विभार भी उपस्थित थे।

पार्षद एवं एम.आई.सी. सदस्य अंजनी विभार, श्रीकुमार मेनन जी, पार्षद अमितेष भारद्धाज, पार्षद शीतल कुलदीप, पार्षद रितेश त्रिपाठी, पार्षद आकाश तिवारी, पार्षद कामरान अंसारी, पार्षद अनवर हुसैन संजय सोनी, सुनील भुवाल, मनोज राठी, मनोज अग्रवाल, राकेश वाकड़े आदि उपस्थित थे इनके अलावा संगठन में पदाधिकारी एवं बहुसंख्या में गणमान्य नागरीकगण एवं पारिवारिक सदस्य, मित्रगण उपस्थित हुए।

सौम्य सरल मिलनसार व्यक्तित्व के जुनेजा, अध्यक्ष छ.ग. गृह निर्माण मंडल अपनी दुपहिया वाहन से नवा रायपुर मण्डल कार्यालय पहुंचे। कार्यभार ग्रहण के पश्चात उपस्थित अतिथियों ने उन्हें मण्डल अध्यक्ष के दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के आयुक्त अय्याज तंबोली एवं मण्डल के अधिकारियों/कर्मचारियों ने जुनेजा से भेंट कर बधाई दी।

जुनेजा ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल अध्यक्ष के दायित्व के लिए माननीय मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की अपेक्षा के अनुरूप लोगों को घर उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करेंगे।  इस अवसर पर अध्यक्ष जूुनेजा ने मण्डल के निर्माण गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की एवं मितव्यता बरतने के निर्देश दिए। गरीब, कमजोर व निम्न आय वर्ग के लोगों को मूलभूत सुविधाओं एवं गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में घर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *