रायपुर । राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक नवजात शिशु के शव को तालाब में तैरता हुआ देखा गयाम।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना रविवार दोपहर की है, जब महाराजाबंध तालाब में लोगों ने एक नवजात शिशु के शव को पानी में तैरते देखा। यह खबर फैलते देर नहीं लगी और पुलिस को सूचित किया गया। बच्चे के शव को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुरानी बस्ती उप निरीक्षक किसुन कुम्भकार ने बताया कि शिशु के शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा किया और शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा भिजवा दिया गया। मामले में आईपीसी की धारा 318 के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है।
खैर पुलिस ने तो अपना काम कर लिया और आरोपी की तलाश भी कर रही है, लेकिन यह सोचने वाली बात है कि नवजात के शव को इस तरह पानी में फेंक कर कौन क्या कमा लेगा?, अपने एक गलत काम को छुपाने के लिए नवजात की जान लेना कहां तक अच्छी बात है। यह इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना नहीं तो और क्या है ?