November 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur New Bus Stand | राजधानी में बदल जाएगा बसों का ठिकाना, मुख्यमंत्री आज करेंगे आईएसबीटी बस टर्मिनल का लोकार्पण

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। भाठागांव में तैयार इंटरस्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही कलेक्टोरेट के पीछे तैयार मल्टीलेवल पार्किंग, शहीद स्मारक अंग्रेजी स्कूल, भाठागांव में 6 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी लोकार्पण होगा। भाठागांव में बस टर्मिनल शुरू होने के साथ ही पंडरी बस स्टैंड से बसों का परिचालन बंद हो जाएगा। रायपुर के लोगों को यह बड़ी राहत मिलेगी। प्रशासन ने सभी बस आपरेटरों को पहले ही निर्देश दे दिए हैं कि पंडरी बस स्टैंड अगले 20 दिन में खाली कर नए बस टर्मिनल में शिफ्ट हो जाएं।

इसी तरह, पिछले साल से टल रहे मल्टीलेवल पार्किंग के शुक्रवार को लोकार्पण के साथ ही कलेक्टोरेट और आसपास की सबसे बड़ी पार्किंग समस्या दूर हो जाएगी। इसी के साथ भाठागांव में 6 मिलियन लीटर रोजाना की क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट शुरू होने से यहां प्रोसेस किया गया पानी अब शहर के लोगों को भवन निर्माण समेत अन्य (पीने के अलावा) उपयोग के लिए अासानी से मिल पाएगा। इन सुविधाओं के लोकार्पण का सिलसिला सीएम भूपेश बघेल दोपहर 2.30 बजे मल्टीलेवल पार्किंग से शुरू होकर दोपहर साढ़े 3 बजे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *