RAIPUR : बकरीद के दिन ईदगाहों में नही पढ़ी जाएगी नमाज, कुर्बानी के लिए छूट की खबर झूठी, कलेक्टर एस भारतीदासन ने दी जानकारी, जारी किया गया गाइडलाइन
1 min read
रायपुर । मुसलमानों के खास त्योहार ईद-उल-अजहा यानी बकरीद को लेकर जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी किया है। जिसमें जिला कलेक्टर एस भारतीदासन ने ईद के दिन कुर्बानी के लिए छूट की खबर को झूठा और भ्रामक बताया है।
वहीं कलेक्टर ने सादगी के साथ त्यौहार मनाने की अपील आम जनता से की है। गाइडलाइन के अनुसार बकरीद के दिन ईदगाहों में नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। वहीं निर्धारित समयावधि में ही सीमित गतिविधियां मान्य होगी और ना त्यौहार के दिन किसी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे।
फजर के तुरंत बाद ईद-उल-अजहा अदा कर ली जाएगी। इसके आलवा ईद मिलन के कार्यक्रमों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जिसे देखते हुए राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में लॉकडाउन की समय सीमा 6 अगस्त तक बढ़ाई गई है। इस दौरान रक्षाबंधन और बकरीद पर किसी प्रकार की छूट नहीं दी गई है।