February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur Murder News | दो लोगों ने मिलकर की शख्स की हत्या, राजधानी के इस क्षेत्र में तनाव का माहौल

Spread the love

Two people killed a man together, atmosphere of tension in this area of ​​the capital

रायपुर। राजधानी माना बस्ती में इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। एक शख्स को कुछ असमाजिक तत्वों ने मौत के घाट उतार दिया, जिससे इलाके में आक्रोश का माहौल है। पुलिस लोगों को शांत कराने में जुटी हुई है। मृतक का नाम विजेंद्र मार्कंडेय है।

दरअसल, ये वारदात आज सुबह की है, जहां एक दो लोगों ने मिलकर एक युवक को मार डाला। इस वारदात में एक नाबालिग आरोपी भी शामिल है। नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

वहीं दिनदहाड़े हत्या से लोगों में आक्रोश का माहौल है। हत्या के बाद बस्तीवासियों में गुस्सा है। राष्ट्रीय मार्ग में चक्काजाम कर दिया है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ व्यापारी भी प्रदर्शन में शामिल हैं।

पुलिस ने कहा कि इस मामले में एक नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही दूसरे फरार आऱोपी की तलाश की जा रही है। जल्द दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल किन कारणों से हत्या की गई है, इस मामले में तहकीकात जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *