Raipur Murder | देशी शराब दुकान के बाहर युवक की हत्या, भट्टी खुलते ही राजधानी में खूनी खेल की शुरुवात

रायपुर । राजधानी रायपुर में बुधवार को एक युवक की ताबड़तोड़ चाकू से वार कर हत्या की गई है। अभनपुर देसी शराब दुकान के बाहर शराब लेने के दौरान हुए जमकर विवाद के बाद आरोपी घटना को अंजाम देकर भाग गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। मृतक की पहचान अभनपुर के नायकबांधा निवासी किशोर बघेल के रूप में हुई है।
मृतक आदतन बदमाश बताया जा रहा है। किशोर अपने दोस्तों के साथ शराब लेने पहुंचा था। दुकान के बाहर चार युवकों से किशोर का विवाद हुआ,जो देखते ही देखते काफी बढ़ गया। इस बीच युवकों ने चाकू निकालकर किशोर पर ताबड़तोड़ वार किया। मौके पर ही किशोर की मौत हो गई। हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गए। चारों आरोपी मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे, इसके कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने मृतक के शव को मर्ग कायम करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी है।