Raipur Murder Breaking | अंबेडकर अस्पताल में रसोईया की हत्या, CCTV खंगाल रही पुलिस, डरे हुए लोग

रायपुर। राजधानी स्थित अंबेडकर यानि मेकाहारा अस्पताल में रसोईया की हत्या कर दी गई है। अज्ञात आरोपी ने अस्पताल के रसोईया को टंगिया मारकर मौत की नींद सुला दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक जीवन लाल साहू मूलतः खरसिया, जिला रायगढ़ का रहने वाला है, और अम्बेडकर अस्पताल में रसोईया का काम करता है। पुलिस का कहना है कि हत्या किस लिए की गई है और किसने की है। इसका पता अभी नहीं चल पाया है।
मौदहापारा थाना प्रभारी यदुमणि सिदार ने कहा है कि जीवन लाल की हत्या सर पर टंगिया मारकर की गई है, उसके सर पर बड़े ही बेरहमी से आरोपी ने वार किया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा किया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
फिलहाल पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर रही है। वहीं, उसके जानने वालों से किसी के साथ दुश्मनी तो नहीं है, इसका भी पता लगा रही है। आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात भी पुलिस कर रही है।