Raipur Murder Breaking | कलेक्ट्रेट गार्डन में अधेड़ की चाकू मारकर हत्या, ‘अपराध-गढ़’ बनी राजधानी, इलाक़े में सनसनी

रायपुर । राजधानी में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है।
शुक्रवार देर रात कलेक्ट्रेट गार्डन के पास एक अधेड़ की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।चाकूबाज़ी की सूचना डायल 112 को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुँचे पुलिसकर्मियों ने 108 की मदद से घायल को इलाज़ के लिए मेकाहारा अस्पताल रवाना किया। इलाज़ के दौरान अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।