March 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur Municipal Corporation | रायपुर नगर निगम में कांग्रेस ने की बड़ी घोषणा, संदीप साहू बने नेता प्रतिपक्ष

Spread the love

Raipur Municipal Corporation | Congress made a big announcement in Raipur Municipal Corporation, Sandeep Sahu became the leader of the opposition

रायपुर। महापौर मीनल चौबे द्वारा अपनी मेयर इन काउंसिल की घोषणा के बाद अब कांग्रेस ने भी अपनी रणनीति तय कर ली है। कांग्रेस ने नगर निगम में अपने पार्षद दल के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति की सूची तैयार कर ली है, जिसमें संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्षद दल की नई टीम में जयश्री नायक को उप नेता, रेणु जयंत साहू को सचेतक और शेख मुशीर को प्रवक्ता का दायित्व सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि इस सूची पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे के हस्ताक्षर हो चुके हैं और जल्द ही इसे आधिकारिक रूप से जारी किया जाएगा।

नगर निगम कांग्रेस दल के प्रमुख पदाधिकारी –

– संदीप साहू – नेता प्रतिपक्ष
– जयश्री नायक – उप नेता
– रेणु जयंत साहू – सचेतक
– शेख मुशीर – प्रवक्ता

बता दें कि रायपुर नगर निगम में कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभा रही है और इन नई नियुक्तियों के बाद पार्टी के पार्षद दल की सक्रियता बढ़ने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *