Raipur: Mohit Sahu took a horrific step in the actress assault case.
रायपुर। छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस से मारपीट के मामले में आरोपी छॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर मोहित साहू ने आत्महत्या की कोशिश की है। रविवार को उन्होंने कथित तौर पर फिनाइल पी लिया, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, 24 जनवरी को मोहित साहू के खिलाफ उनकी गर्लफ्रेंड शशि वर्मा ने पुरानी बस्ती थाने में मारपीट और प्रताड़ना की FIR दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद से ही वह मानसिक तनाव में थे। बताया जा रहा है कि घटना के समय मोहित साहू घर पर अकेले थे।
शिकायत में शशि वर्मा ने आरोप लगाया है कि मोहित साहू ने लकड़ी के डंडे से बेरहमी से मारपीट की, सिर फोड़ा और कैंची से चेहरे पर हमला किया। हमले में युवती के सिर, हाथ-पैर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। लहूलुहान हालत में वह पुरानी बस्ती थाने पहुंची थी, जहां से उसे एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया था।
पीड़िता का यह भी आरोप है कि मोहित साहू पहले से शादीशुदा हैं और दो बच्चों के पिता हैं, इसके बावजूद उज्जैन के एक मंदिर में मंगलसूत्र पहनाकर शादी का भरोसा दिया। बाद में रायपुर के फ्लैट में साथ रखकर उसे बाहर जाने, लोगों से मिलने और फोन पर बात करने से रोका जाता था।
पुरानी बस्ती थाना प्रभारी शीलआदित्य सिंह ने बताया कि युवती अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी है। मेडिकल रिपोर्ट, वीडियो फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर मामले की जांच जारी है। वहीं मोहित साहू की आत्महत्या की कोशिश को लेकर भी पुलिस अलग से तथ्य जुटा रही है।
