January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur | विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा और पार्षद कामरान अंसारी ने किया 5 लाख के सामुदायिक भवन का लोकार्पण

1 min read
Spread the love

Raipur | MLA Kuldeep Singh Juneja and Councilor Kamran Ansari inaugurated community building worth 5 lakhs

रायपुर। लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्र 34 में मसीह समाज के लिए विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने विधायक निधि से 5 लाख रू की स्वीकृति दी थी जो की बनकर तैयार हो गई है इस भवन की परिकल्पना वार्ड के पूर्व पार्षद स्व. इजराइल जोसेफ ने की थी जिस पर वार्ड पार्षद कामरान अंसारी एवम जोसेफ की धर्मपत्नी आशा जोसेफ ने जुनेजा से भवन की मांग की थी जिसका आज विधायक कुलदीप जुनेजा पार्षद कामरान अंसारी, मसीह समाज के फॉदर एवम आशा जोसेफ ने फीता काट भवन का लोकार्पण किया इस भवन का नाम सन्डे स्कूल भवन नाम दिया गया है।

जुनेजा ने समाज प्रमुखों को सॉल एवम माला पहनाकर सम्मानित किया एवम प्रभु यीशु की प्रार्थना कर क्षेत्र वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की । इस अवसर पर वार्ड पार्षद कामरान अंसारी,आशा जोसेफ, पास्टर अजय मार्टिन,पास्टर अब्राहम दास,मानसिस केजू,  राजेश जान पॉल,राजेशसमुअल, रेनू एक्का, वायलेट बेंजीन, मंजू बाघे, ए टायटस,खुशमणि दास,मधु फ्रेंकलिन, डिक्सन बेंजामिन,मार्कस केजू,रजनी लाल, जेवियर प्रकाश,कुशुम नंदा,लालिमा दास,रोशनी मसीह,संध्या दयाल,सविता कुमार,अनुरिका बागे,भावना दास,पिंकी कुमार सहित मसीह समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *