RAIPUR | सरकारी नौकरियों में स्थानीय लोगों को मिलेगा महत्व, जानिए CM कैबिनेट के बड़े फैसले
1 min read
रायपुर । सीएम हाउस में आज कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए, जिसमें सबसे बड़ी खबर यह है कि 6 नए सरकारी बैंकों को मंजूरी दे दी गयी है। वहीं नौकरी के लिए स्थानीय लोगों को महत्व दिया जाएगा। इसके अलावा निम्न बातों पर भी चर्चा हुई है।
ये हैं कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले
– तृतीय और चतुर्थ श्रेणी में स्थानीय लोगों की ही भर्ती की जाएगी।
– महासमुंद, बेमेतरा समेत 6 नए सहकारी बैंक को मंजूरी दी गयी है।
– छत्तीसगढ़ी भाषा को अनुसूची में शामिल करने केंद्र से अनुरोध किया जाएगा।
– पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के कार्यकाल पर फैसला किया गया।
– सहकारी बैंक के पुनर्गठन पर फैसला हुआ।
– फीस नियंत्रण पर विधेयक पारित किया गया है।
– अनुपूरक बजट का अनुमोदन किया गया है।
– पूर्व विधायक के पेंशन में कई गई वृध्दि की गयी है।