Raipur Live | Kharge’s roar, Congress engaged in saving forests and land, leaders lashed out at BJP
रायपुर, 7 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज कांग्रेस की शक्ति प्रदर्शन सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। रायपुर साइंस कॉलेज मैदान में भारी बारिश के बावजूद हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने कांग्रेस को ऊर्जा दी, वहीं सभा के दौरान ‘जल-जंगल-जमीन की लड़ाई’, संविधान की रक्षा और 2028 में सत्ता वापसी के संकल्प लिए गए।
खड़गे ने साधा मोदी पर निशाना: “जो डर गया, वो मर गया”
मंच से कांग्रेस अध्यक्ष ने तीखा प्रहार करते हुए कहा, “भाजपा कांग्रेस को बदनाम करती है, हमारे कार्यकर्ता डरेंगे नहीं। जंगल, ज़मीन, आदिवासी संस्कृति को अडाणी-अंबानी के हवाले किया जा रहा है।” मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर कटाक्ष करते हुए कहा, “वो खुद परेशान हैं, मगर कुर्सी छोड़ना नहीं चाहते। यह छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान के साथ धोखा है।”
राहुल गांधी को पीएम बनने से रोका गया – खड़गे
खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी को जानबूझकर प्रधानमंत्री बनने से रोका गया। ईडी और IT के माध्यम से कांग्रेस नेताओं को लगातार परेशान किया जा रहा है। “हमारे नेता डरते नहीं हैं और जनता भी अब जवाब देने को तैयार है,” उन्होंने कहा।
सचिन पायलट का हमला: “दिल्ली के इशारे पर चल रही है सरकार”
प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि “छत्तीसगढ़ में बाढ़ जैसे हालात हैं, फिर भी कांग्रेस कार्यकर्ता डटे हुए हैं। यहां कोई सरकार नहीं, दिल्ली वालों की कठपुतली है। कांग्रेस 2028 में एकजुट होकर सत्ता में लौटेगी।”
बघेल का आरोप: “बच्चों को किताब नहीं, किसानों को खाद नहीं”
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “स्कूलों में कॉपी-किताब नहीं मिल रही, किसान डीएपी के लिए भटक रहे हैं। बस्तर में नक्सल के नाम पर आदिवासियों की हत्या हो रही है। भाजपा सरकार शिक्षा, कृषि और आदिवासियों को बर्बाद कर रही है।”
महंत की नाराज़गी और नारेबाज़ी के बीच रुकवाया भाषण
चरणदास महंत के संबोधन के दौरान मंच पर नारेबाजी हुई, जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “बरसात ने व्यवस्था बिगाड़ दी है, लेकिन मेरी बात ध्यान से सुननी होगी।”
टीएस सिंहदेव बोले – भाजपा संविधान की धज्जियां उड़ा रही
पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, “सरकार किसानों को खाद नहीं दे पा रही, रबी धान बिक्री में दिक्कतें हैं, शिक्षकों की भर्ती लटकी हुई है, संविधान की लगातार अवहेलना हो रही है।”
दीपक बैज का ऐलान – 2028 में सरकार उखाड़ फेकेंगे
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, “डेढ़ साल में भाजपा ने जनता को त्रस्त कर दिया है। स्कूल बंद, शराब दुकानें चालू, खनिज संसाधनों की लूट हो रही है। हम गोली खाएंगे, डंडा खाएंगे, लेकिन सरकार के खिलाफ पीछे नहीं हटेंगे।”
खुमरी और हल से हुआ खड़गे का स्वागत
सभा में खड़गे का पारंपरिक खुमरी पहनाकर सम्मान किया गया। मंच पर केसी वेणुगोपाल, सचिन पायलट, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, महंत, और दीपक बैज मौजूद थे।
