रायपुर। राजधानी रायपुर में ढाई साल के गायब मासूम का अब तक पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि बच्चा किसी दुर्घटना का शिकार हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, टिकरापारा थाना क्षेत्र के चौरसिया कॉलोनी में रहने वाला ढाई साल का मुश्तफा अली अपनेे घर के बाहर खेलते खेलते अचानक गायब हो गया। बच्चे के गायब होने की सूचना जैसे ही परिजनों को हुई तो उन्होंने अपने बच्चे की तलाश की।
इस बीच किसी ने कहा कि बच्चा घर के पास बने नाले में बह गया है। बच्चे के नाले में बहने की सूचना के बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे की खोज शुरू की गयी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वही, अब परिजन बच्चे के अपहरण होने का संदेह जता रहे हैं। इस मामले में टीकरापारा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। फिलहाल बच्चे को गायब हुए 24 घंटे से भी ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
