February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur Job | शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए लगाया जा रहा प्लेसमेंट कैम्प, इस प्रकार करें आवेदन

Spread the love

 

रायपुर। जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर ने छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 15 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प होगा। रोजगार कार्यालय रायपुर, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, जीई रोड, रायपुर में ऑनलाइन/ऑफलाइन प्लेसमेंट कैम्प लगाया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक रॉयल कॉलेज आफ फार्मेसी रायपुर में फेक्योलटी टेक्निशियन, फेक्योलटी अंग्रेजी, फेक्योलटी इंचार्ज, प्लेसमेंट कोर्डीनेटर, मार्केटिंग एक्सीक्यूटिव, लेबोरेटरी टेक्निशियन और प्यून के 19 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर न्यूनतम बीएससी और एमएससी बायोलॉजी, बीए अंग्रेजी, बीबीए और एमबीए, डी. फार्मेसी, दसवी और बारहवी उत्तीर्ण अनुभवी अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक आवेदक निर्धारित अंतिम तिथि 15 मार्च है और इसे किसी भी कंप्यूटर सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन अपनी शैक्षणिक और तकनीकी शिक्षा संबंधी विवरणी भेज सकते हैं। आवेदक को लिंक के माध्यम से आवेदन करना अनिवार्य है। इन पदों के लिए पृथक से प्लेसमेंट कैम्प का फार्म वितरित नहीं किया जाएगा। लिंक के माध्यम से आवेदन किए आवेदकों को ही साक्षात्कार का अवसर प्लेसमेंट कैम्प की तिथि 15 मार्च को प्रदान किया जाएगा। साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले आवेदकों को सोशल डिस्टेंटिंग का पालन अनिवार्यत: करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *