रायपुर IPL सट्टाबाजी | 1 आरोपी गिरफ्तार, हाईटेक सट्टे के खिलाफ पुलिस का एक्शन, लैपटाॅप-मोबाईल जब्त
1 min read
रायपुर । आईपीएल टुर्नामेंट शुरू होने के बाद से ही प्रदेश सहित राजधानी में सट्टेबाजों पर धड़ाधड़ कार्रवाई हो रही है। हाईटेक सट्टा के खिलाफ सभी जिलों की पुलिस एक्शन में नजर आ रही है। इसी कड़ी में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्रांतर्गत एक मकान में क्रिकेट सट्टा खिलाया जा रहा है।
सूचना पर सायबर सेल एवं थाना खम्हारडीह की एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिस पर टीम ने मुखबीर द्वारा बताए गए मकान पर जाकर करवाई कर मुम्बई इंडियन्स बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स मैच के दौरान लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा खिलाते चितरंजन प्रसाद नेगी उर्फ बाबा नेगी को रंगे हाथ पकड़ा है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा खिलाया जाना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी चितरंजन प्रसाद नेगी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 नग लैपटाॅप, 5 नग मोबाईल फोन तथा लाखों रूपये की सट्टा-पट्टी का हिसाब जब्त किया है। आरोपी के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में 177/20 धारा 4क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।