Raipur Income Tax Raid | कारोबारी नवीन गुप्ता के घर, गोदाम व ऑफिस में इनकम टैक्स टीम की रेड, Breaking News

रायपुर । राजधानी रायपुर में डिसलरी बोटलिंग प्लांट कारोबारी नवीन गुप्ता के शंकर नगर टीवी टावर के सामने एग्जॉटिका स्थित घर सहित कुम्हारी स्थित गोदाम और आफिस में इनकम टैक्स की टीम ने रेड की है।
जानकारी के मुताबिक 3 टीमें अलग-अलग स्थानों पर यह कार्यवाही कर रही है। आपको बता दे कि यह कार्यवाही 14 सदस्यीय दल ने की है जिसमे दिल्ली व रायपुर से अधिकारी-कर्मचारी पहुँचे है। अब तक विभाग की ओर से किसी प्रकार की टैक्स चोरी का खुलासा नहीं किया गया है। फिलहाल टीमें मामले की जांच में जुटी है।