January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur | रायपुर के इन दुकानों में आग से भारी नुकसान

1 min read
Spread the love

Raipur | Huge loss due to fire in these shops of Raipur

रायपुर। रायपुर के पंडरी क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध नाकोड़ा ज्वेलर्स में बीती रात भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की दो गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पाया गया।

लेकिन आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। इसके अलावा, आसपास की चार दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं। स्थानीय लोगों के मुताबिक पास के फर्नीचर दुकान में पहले आग लगी और उसने ज्वेलरी दुकान को भी चपेट में ले लिया।

आगजनी की इस घटना में लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम घटना की जांच में जुटी है।

फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *