November 25, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur Fraud | 63 लाख की ऑनलाइन ठगी, रिटायर्ड कर्मचारी ने एक झटके में खो दी जीवन भर की जमापूंजी

1 min read
Spread the love

 

रायपुर । राजधानी में रिटायर्ड कर्मचारी से 63 लाख से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी हो गई है। आरोपियों ने कोरोना से मृत पुत्र के खातें की तस्दीक करने के नाम पर पीड़ित बुजुर्ग को ठगी का शिकार बनाया है। पीड़ित ने इस मामले में अभनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। रिटायर्ड कर्मचारी का नाम अशोक कुमार साहू 63 वर्ष है, जो छ.ग.वि.मं में परीक्षण पर्यवेक्षक के पद से रिटायर्ड हुए थे। उनके खातों में बचत किये हुए रुपयों के अलावा रिटायरमेंट की रकम जमा थी।

दरअसल, अभनपुर निवासी पीड़ित अशोक कुमार की शिकायत के मुताबिक, 17 जुलाई से 1 अगस्त के बीच उन्हें 9883465536 सहित अलग अलग पांच नबंरो पर एक काॅल आया था। काॅल करने वाले युवक ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर अपना नाम रवि कुमार बताया और कोरोना से मृत पुत्र किशोर कुमार साहू के खाते की जांच करने की बात कही। इस दौरान आरोपी ने पीड़ित बुजुर्ग से ओटीपी पूछकर उनके खाते सें 13 दिनों के अंदर 63 लाख 33 हजार 439 रूपए उड़ा लिए। ठगी के दौरान पीड़ित खुद कोरोना पाॅजिटिव हो गए थे। ठीक होने के बाद जब वो अपना बैलेंस चेक करने बैंक पहुंचे तो खुद के साथ ठगी होने की जानकारी मिली।

इसके बाद ठगी की शिकायत दुखी बूजुर्ग ने इसकी शिकायत अभनपुर थाने में दर्ज कराई है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *