Raipur Fire Hospital | 20 वर्षीय युवती ने तोड़ा दम, 6 हुई इस दर्दनाक हादसे में मरने वालों की संख्या, राजधानी अस्पताल में आग लगने का मामला
1 min read
रायपुर । राजधानी अस्पताल में आग लगने का मामले में एक और मरीज की आज मौत हो गई। 20 वर्षीय युवती को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। आज उपचार के दौरान सांस थम गई।
बता दें कि शनिवार को राजधानी अस्पताल में आग लगने से बड़ा हादसा हुआ था। मौके पर 5 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। एक और मौत के बाद अब मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है।
बेनामी नाम से पुलिस ने दर्ज की FIR
राजधानी पुलिस ने बेनामी नाम से FIR दर्ज किया गया है। पुलिस ने लापरवाही की वजह से मौत की धारा पर केस दर्ज किया है। इस धारा में थाने से ही जमानत मिल जाती है। इधर जिन लोगों की मौत हुई है उनके शव लेने के लिए अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं। बता दें कि राजधानी अस्पताल में हुए हादसे में 5 लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने नए निर्देश जारी किए थे। इनमें सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया था।
अस्पताल को किया गया सील
राजधानी अस्पताल आगजनी की घटना के बाद आज बड़ी कार्रवाई की है। टिकरापारा थाना पुलिस की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है। वहीं मृत कोरोना मरीजों के शव पीएम कराकर परिजनों को सौंपे जाएंगे। अस्पताल को सील करने के बाद फायर सेफ्टी की टीम आज मौके का निरीक्षण करेगा।