November 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur | FDCA ने किया सफलतापूर्वक छत्तीसगढ़ ब्यूटी इंडस्ट्री अवार्ड का आयोजन, देखें तस्वीर

1 min read
Spread the love

Raipur | FDCA successfully organized Chhattisgarh Beauty Industry Award, see photo

रायपुर। फैशन डिजाइन काउंसिल एंड एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ रायपुर के द्वारा मिसेज इंडिया छत्तीसगढ़, फैशन बॉक्स और छत्तीसगढ़ ब्यूटी इंडस्ट्री अवार्ड की कड़ी में 17 सितंबर 2022 शनिवार को दोपहर 12 बजे से छत्तीसगढ़ ब्यूटी इंडस्ट्री अवार्ड का आयोजन सालासर धाम में आयोजित किया गया था, जिसमे कोरबा, अंबिकापुर, बिलासपुर, जगदलपुर, दुर्ग इत्यादि दूर दराज क्षेत्रों एवं रायपुर से आम गृहणियों, महिलाओं ने भागीदारी निभाई।

वही दूर दूर की यात्राओं के बावजूद महिला सशक्तिकरण की इस दिशा में महिला शक्ति, मातृ शक्तियों का उत्साह देखने लायक था। बीच में कुछ व्यवधान आया और कार्यक्रम कुछ समय के लिए रोकना भी पड़ा और।स्थल परिवर्तन भी करना पड़ा किंतु प्रतिभागी गण एवं महिलाओ के उत्साह के कारण परिवर्तित
स्थल में उक्त कार्यक्रम आशा से अधिक सफलता पूर्वक संपन्न हुआ, जिसमे मेकअप आर्टिस्ट, हेयर आर्टिस्ट ने छत्तीसगढ़ की प्रतिभा का जबरदस्त परिचय दिया।

इस कार्यक्रम मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ की महिलाओं की प्रतिभा को सामने लाने के उद्देश्य से सिर्फ मेकअप और हेयर एक्सपर्ट का कला प्रदर्शन के रूप में ब्यूटी इंडस्ट्री अवार्ड के तहत मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट के बीच एक स्वस्थ प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया गया था, जिससे उन्हें मंच
प्रदान कर प्रदेश और देश स्तर तक उनका नाम रोशन करने का अवसर प्राप्त होगा।

कुल 60 मेकअप आर्टिस्ट हेयर स्टाइलिस्ट और कला प्रतिभाओं ने भाग लिया और उनके उत्साह और जज्बे के कारण एक बहुत ही सुंदर व सफल आयोजन संपन्न हुआ, क्षेत्र के पांच विशेषज्ञों को ज्यूरी नामांकित किया गया था, ज्यूरी सदस्यों के द्वारा उनकी प्रतिभा का आंकलन किया गया।

प्रतिभागियों के द्वारा जिन युक्तियों का मेकअप और हेयर स्टाइल किया गया। उनकी फोटो शूट विडियो शूट इंडस्ट्री के एक्सपर्ट फोटोग्राफर एवं विडियो ग्राफर के द्वारा किया गया, पूर्ण निष्पक्षता को ध्यान में रखते हुए इसके परिणाम जारी किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *