Raipur Fake News Breaking | ‘वैक्सीन नहीं तो राशन नहीं’ है फेक न्यूज़, कांग्रेस ने जारी की प्रेस रिलीज, जानियें पूरा मामला

रायपुर। ‘वैक्सीन नहीं तो राशन नहीं’ इस बात को कांग्रेस ने फेक न्यूज़ बताया है। नगर निगम रायपुर से प्रेस रिलीज में कहा गया है कि नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा यह पूरी तरह स्पष्ट कर दिया गया है कि यह समाचार पूरी तरह असत्य भ्रामक एवं मिथ्या है कि वैक्सीन नहीं लगवाई तो ना राशन मिलेगा और ना ही सब्जी बेच सकेंगे। इस संबंध में कोई भी निर्णय ना ही लिया गया है और न ही इस पर कोई विचार किया जा रहा है। इस संबंध में सभी नागरिको से अनुरोध किया गया है कि वे कदापि इस भ्रम में न पड़े कि वैक्सीन नहीं लगवाई तो ना राशन मिलेगा और ना ही सब्जी बेच सकेंगे। नागरिकों के मध्य नगर निगम प्रशासन द्वारा वैक्सीन लगाने जनजागरण करने का निर्णय लिया गया है एवं शहर में इसे लेकर सघन जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है जो राष्ट्र व समाज हित में लोक स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से निरंतर जारी रहेगा ।