Raipur English Liquor Store Open | राजधानी में शराबियों की बल्ले-बल्ले, दुकान से ले सकते हैं मदिरा

रायपुर। राजधानी में आज से अंग्रेजी शराब दुकान खोलने का आदेश आबकारी विभाग में जारी कर दिया है। विदेशी शराब प्रेमियों के लिए यह बड़ी खबर है।
ज्ञात हो कि देशी मदिरा दुकान को पहले ही खोल दिया गया था। अब अंग्रेजी शराब के खुलने से शराब प्रेमी दुकानों से मदिरा ले सकेंगे। आबकारी विभाग के विशेष सचिव एमपी त्रिपाठी ने यह आदेश जारी किया है।
विदित हो कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 9 अप्रैल को लॉकडाउन लगाया गया था। इसके चलते विदेशी शराब दुकान को 9 अप्रैल से कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन अवधि में बंद कर दिया गया था। वही, 10 मई को सरकार ने आॅनलाइन शराब बिक्री का निर्णय लिया था। साथ ही 26 मई से देशी शराब की दुकान खोल दी गई। देशी शराब के बाद विदेशी शराब दुकानें भी आज शुक्रवार से खोली जाएगी।