Raipur Dussehra Festival | कांटैक्ट ट्रेसिंग के लिए बनाया गया रजिस्टर, देनी होगी डिटेल्स, कोरोना संक्रमण से बचने ख़ास इंतजाम
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस दशहरा रावण दहन देखने जाने वालों को अपना नाम-पता और मोबाइल नंबर नोट करना होगा। दशहरा उत्सव समितियां एक रजिस्टर रखेंगी, जिसमें वहां आने वाले सभी लोगों के नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज होगा। ऐसी गाइडलाइन कोरोना को देखते हुए जारी की गई है, ताकि संक्रमण मिलने की स्थिति में कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा सके।
इतना ही नहीं सभी आयोजन समितियां अलग-अलग माध्यमों से लोगों को यह जानकारी देंगी कि इस साल कार्यक्रम को सीमित किया गया है। आयोजकों और दर्शकों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। वहीं आयोजन में नाच-गाना और डीजे-धुमाल की अनुमति नहीं मिलेगी। धुमाल छत्तीसगढ़ में बैंड का ही एक प्रकार है।
रायपुर के अपर कलेक्टर की ओर से दशहरा आयोजन के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत कोरोना की रोकथाम के लिए कुछ जरूरी उपाय किए गए हैं। दशहरा आयोजन समितियों के साथ बैठक के बाद कलेक्टर ने जो निर्देश जारी किए हैं, उसके मुताबिक रावण दहन में मुख्य अतिथि सहित मैदान की क्षमता से 50 प्रतिशत से अधिक लोग नहीं आ सकते।
कंटेनमेंट जोन में नहीं होगा रावण दहन –
गाइडलाइन के अनुसार, कंटेनमेंट जोन इलाकों में रावण नहीं जलाया जाएगा। अगर कहीं अनुमति मिलने के बाद उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है, तो कार्यक्रम को तत्काल निरस्त कर दिया जाएगा। वहां कंटेनमेंट जोन के सभी प्रतिबंध लागू हो जाएंगे।