Raipur Drugs Case | दूसरी महिला आरोपी गिरफ्तार, पार्टियों में करती थी कोकीन सप्लाई, खुलेंगे और कई बड़े कनेक्शन
1 min read
रायपुर । ड्रग्स मामले में राजधानी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां दूसरी महिला आरोपी की गिरफ्तारी हुई है।
बताया जा रहा है कि युवती सोशल मीडिया एकाउंट (इंस्टाग्राम) के पर कोकीन संबंधित स्टोरीज अपलोड कर युवाओं को इसका सेवन करवा नशे की लत लगवाती थी।
बता दे कि युवती का नाम लखप्रीत कौर है जो मात्र 24 वर्ष की है। वह भिलाई की निवासी है। आरोप यह भी है कि लखप्रीत शहर में होने वाली कई क्लब की पार्टियों में कोकीन सप्लाई करती थी। इस पूरे मामले में पूछताछ के बाद और भी युवतियों के नाम सामने आए हैं, जिसकी जांच में पुलिस टीम जुटी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह सभी ड्रग सप्लायर एक दूसरे को उनके नाम लिए बगैर कोड वर्ड का इस्तेमाल कर बातें करते थे। पुलिस ने युवती के पास से 3.48 ग्राम कोकीन पकड़ा है। हर्षवर्धन के गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही लखप्रीत भागने की फिराक में थी, जिसे पुलिस ने ट्रेस कर डीडी नगर के नजदीक पकड़ा।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवती का संपर्क पूर्व में अरेस्ट ड्रग पैडलर से पाया गया था। पैडलर्स कि गिरफ्तारी के तुरंत बाद आरोपी दिल्ली फरार हो गए थे। बुधवार को दोनों आरोपियों की राजधानी रायपुर में होने की पुख्ता जानकारी के बाद पुलिस ने रणनीति बनाकर आरोपियों को धरदबोचा। अब तक मास्टर माइंड समेत 18 लोगों को पुलिस ने ड्रग मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पूछताछ में आरोपी लखप्रीत ने कोकीन सप्लाई की बात कबूली है।
बता दे कि पूर्व में गिरफ़्तार ड्रग पैडलर्स में से 8 आरोपियों ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसे ख़ारिज़ कर दिया गया था। आरोपित युवती लखप्रीत के सोशल मीडिया एकाउंट की बात करे तो राजधानी के कई चर्चित नाम व राजनेता फेसबुक फ्रेंड की सूची में शामिल है। पुलिस ने आरोपियों का फ़ोन जप्त कर जांच में लिया है, जिससे आशंका जताई जा सकती है कि भविष्य में इस मामले में पर्दे के पीछे चेहरों का भी खुलासा किया जाएगा।
पुलिस ने इसके पूर्व भिलाई निवासी निकिता पांचाल को गिरफ़्तार कर जेल भेजा था। निकिता का मुम्बई निवासी दुर्ग पैडलर रायडन से सीधा व्यापारिक संबंध था। पुलिस ने रायडन को आज़ाद चौक के पास से गिरफ़्तार किया था। पूछताछ में निकिता ने कबूला था कि रायपुर, भिलाई, दुर्ग सहित बिलासपुर में होने वाली महँगी पार्टियों में वह ड्रग सप्लाई का कार्य करती है। रायडन ने पुलिस को बताया था कि वह जब भी रायपुर आता है तो निकिता के रायपुर स्थित फ्लैट पर ही रुकता था।