Raipur Drug Racket | नव्या मलिक के मोबाइल से 800 संदिग्ध नंबर, हाई-प्रोफाइल कनेक्शन की जांच

Spread the love

Raipur Drug Racket | 800 suspicious numbers from Navya Malik’s mobile, investigation of high-profile connections

रायपुर। राजधानी में पकड़े गए एमडीएमए ड्रग रैकेट मामले में पुलिस को बड़े सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नव्या मलिक हुस्न के जाल में फंसाकर ड्रग्स बेचती थी और इसके लिए लड़कियों का इस्तेमाल करने की भी आशंका है। नव्या के मोबाइल से करीब 800 नंबर मिले हैं, जिनमें रायपुर, दुर्ग-भिलाई समेत अन्य राज्यों और मलेशिया तक के नंबर शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार, नव्या पुलिस की पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही है। उसे पांच दिन की रिमांड पर लिया गया है। राजधानी में कोरोना काल से ड्रग्स का कारोबार तेजी से फैला है और पुलिस लगातार बड़े नेटवर्क को तोड़ने में जुटी है।

बैंक अकाउंट की जांच

पुलिस को जानकारी मिली है कि नव्या के रायपुर, दिल्ली और मुंबई में बैंक अकाउंट हैं। उनकी जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि रैकेट कैश के जरिए ड्रग्स बेचता था। पुलिस का कहना है कि जल्द ही नए खुलासे होंगे।

संदिग्ध नंबरों की पड़ताल

नव्या के मोबाइल से मिले नंबरों में परिवार, रिश्तेदार और इंटीरियर डिजाइनिंग फील्ड से जुड़े लोगों के अलावा कई संदिग्ध नंबर हैं। पुलिस इन्हें अलग कर जांच कर रही है और कई लोगों को पूछताछ के लिए तलब करेगी।

कोडवर्ड का इस्तेमाल

पुलिस को नव्या के मोबाइल में कई नाम कोडवर्ड में मिले हैं, जैसे “चॉकलेट”, “बेबी” आदि। आशंका है कि ये नाम ड्रग सप्लायर्स या फिर नियमित खरीदारों से जुड़े हो सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि इनमें शहर के कई नामचीन लोगों के नाम भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *