Raipur Dengue Outbreak | डेंगू से हालात बेकाबू, राजधानी में एक और मरीज ने तोड़ा दम, अब तक 300 ज्यादा मिले मरीज
1 min read
रायपुर। राजधानी में डेंगू से एक और मरीज की मौत हो गई है। समता कॉलोनी निवासी महिला ने डेंगू से निजी अस्पताल में दम तोड़ा है। इसके पहले अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत डेंगू बीमारी से हो चुकी है। जिले में अब तक डेंगू से 3 लोगों मौत की खबर है। राजधानी में अब तक डेंगू के 300 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं।
बता दें बजरंग नगर में लगातार डेंगू का लार्वा मिल रहा है। घर-घर में जमा पानी में मच्छर का लार्वा मिल रहा है। लोगों पर सफाई के लिए निगम का सहयोग नहीं करने का आरोप लग रहा है। सुबह से 8 घर मालिकों के खिलाफ की चालानी कारवाई की गई है।
महापौर एजाज ढेबर ने भी नागरिकों से अपील की है कि वे पूरी साफ सफाई का ध्यान रखें। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से भी अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।