Raipur | डी.एल.एड प्रथम वर्ष की परीक्षा रद्द हो, रहें जरनल प्रमोशन के निर्णय लागू, शारिक रईस खान ने स्कूल शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, की अपील..
1 min read
रायपुर । कोरोना महामारी ने आम जीवन के साथ-साथ विद्यार्थी जीवन पर भी खासा असर डाला, जिसके कारण स्कूल तथा कॉलेज महीनों से बंद है। विद्यार्थी घर पर रहकर या तो ऑनलाइन कक्षा से पढ़ाई कर रहे हैं या self-study का तरीका अपना रहे हैं। ताकि उनके भविष्य से किसी प्रकार का कोई खिलवाड़ ना हो
लेकिन डी.एल.एड प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को जून माह में महाविद्यालय द्वारा सूचित किया गया कि कोरोना के कारण उनकी परीक्षा निरस्त कर दी गई है। कोरोना काल में शिक्षण संस्थान बंद होने के कारण सभी विद्यार्थियों ने घर पर द्वितीय वर्ष की पढ़ाई प्रारंभ कर दी है। नवंबर माह में अचानक प्रथम वर्ष की परीक्षा की जानकारी मिलने से व अपूर्ण तैयारी होने की वजह से सभी विद्यार्थी असमंजस में है।
विद्यार्थियों की भावनाओं को समझते हुए कांग्रेस कमेटी के सचिव शारिक रईस खान ने स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को पत्र लिख अनुरोध किया है कि डी.एल.एड प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए पूर्व में लिए गए जनरल प्रमोशन के निर्णय को लागू कर परीक्षा निरस्त की जाए ताकि छात्र जल्द से जल्द इस असमंजस से निकल पाए।