January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur Crime Update | दोस्तों के बीच ‘बच्ची डॉन’ के नाम से मशहूर 15 साल की नाबालिग, रायपुर में युवक की ली जान !

1 min read
Spread the love

A 15-year-old minor, popularly known as ‘Bachchi Don’ among friends, killed a young man in Raipur!

रायपुर। राजधानी में 15 साल की लड़की को पुलिस हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। नाबालिग अपने दोस्तों के बीच ‘बच्ची डॉन’ के नाम से मशहूर है। बॉलीवुड फिल्मों में दिखाए जाने वाले गैंगस्टर और डॉन जैसा बनने की चाहत उसे सलाखों के पीछे ले आई। लंबे वक्त से शहर के आजाद चौक थाना इलाके में मारपीट, लोगों को धमकाना, नशाखोरी जैसी घटनाओं में शामिल रही है। बता दें कि रविवार को बच्ची डॉन ने एक युवक की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी।

सोशल मीडिया पर नाबालिग के कुछ वीडियो सामने आए हैं। इनमें वह हुक्के का धुआं उड़ाती नजर आ रही है, कहीं चिलम तो कहीं सिगरेट पी रही है। चाकू लहराते हुए गुंडे-बदमाशों की तरह एक्सप्रेशन देकर वीडियो शूट करवा रही है। नशे की आदी है। बच्ची डॉन ने लाखे नगर में कुछ युवकों के साथ पहले भी मारपीट की थी। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर भी अपलोड किया।

एक दो बार पुलिस ने भी हिरासत में लिया है। वह स्कूल नहीं जाती थी। बुरी संगत की लत ऐसी है कि शहर के कुछ निगरानी शुदा बदमाशों के साथ उठना बैठना रहा है। सूत्रों से पता चला है कि कुछ पुराने नामी बदमाश इसके बॉयफ्रेंड रहे हैं। नाबालिग के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं।

रायपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने मीडिया को बताया कि लड़की के मारपीट करने के अन्य मामलों का पता चला है। यह भी पता चला है कि सोशल मीडिया पर उसने कुछ लोगों को धमकाने या मारपीट की वीडियो अपलोड किए हैं। उन वीडियो की भी जांच की जा रही है और उन्हें साक्ष्य के तौर पर अदालत में पेश भी किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *