August 11, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur Crime | पार्किंग मैनेजर पर चाकू चलाने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने की सख्त पूछताछ

Spread the love

Raipur Crime | Three miscreants who stabbed parking manager arrested, police interrogated them strictly

रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक खौफनाक वारदात ने शहर में सनसनी फैला दी। स्टेशन पार्किंग में कार्यरत मैनेजर रवि आहूजा पर चाकू से हमला कर करीब 10-15 हजार रुपये लूटने वाले तीन बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर शेख हुसैन, मनीष गजभिए और पप्पू साहू शामिल हैं।

हिस्ट्रीशीटर शेख हुसैन गंज थाना का निगरानी बदमाश है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट सहित करीब 12 से 15 एफआईआर दर्ज हैं। पुलिस ने पहले ही उसे 3 महीने के लिए जिलाबदर किया था, लेकिन वापसी के बाद उसने इस गंभीर वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने शेख हुसैन को गोंदवारा से और मनीष एवं पप्पू को चुना भट्टी इलाके से गिरफ्तार किया। तीनों पर GRP थाना सहित गंज और आजाद चौक थाने में भी गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज हैं।

शनिवार को रेलवे स्टेशन की पार्किंग में पार्किंग शुल्क को लेकर विवाद हुआ। आरोपी युवकों ने पहले गाली-गलौज की और बाद में मारपीट पर उतर आए। जब स्टाफ ने बीच-बचाव किया, तो युवकों ने चाकू निकाल लिया और स्टाफ सदस्य अर्जुन साहू (28) पर हमला कर दिया। घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर है।

इस घटना के बाद स्टेशन क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है। यात्रियों में असुरक्षा की भावना देखी जा रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को पकड़ लिया और पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *