Raipur Crime | अवंति विहार बुजुर्ग हत्याकांड में किराएदार गिरफ्तार

Raipur Crime | Tenant arrested in Avanti Vihar elderly murder case
रायपुर। राजधानी रायपुर के अवंति विहार इलाके में हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी किराएदार ने ही अपने मकान मालिक की हत्या की है। बताया जा रहा है कि मालिक रत्नेश्वर बैनर्जी ने किराएदार से उधार दिए पैसे वापस मांगे थे। जिस पर आरोपी किराएदार मुकेश ने बजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया।
हत्या के बाद आरोपी किराए दार भोपाल फरार हो गया। जिसके बाद भोपाल से चंडीगढ़ फरार हुआ था। पुलिस ने आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर रायपुर ले आई है। आज शाम तक पुलिस पूरे मामले की खुलासा कर सकती है।
आपको बता दें कि आरोपी किराएदार मुकेश भोपाल कर रहने वाला है। बताया जा रहा है कि आरोपी भोपाल में लाखों रुपए का धोखाधड़ी करके रायपुर में किराए के घर में रहकर छुपा हुआ था। जिसके बाद बुजुर्ग की हत्या कर वो वापस भोपाल फरार हो गया था। अब पुलिस ने आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार करके रायपुर ले आई है। बताया जा रहा है कि खम्हारडीह थाना में हत्या समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज था।